4 थानों के थानाध्यक्षों संग एसपी सिटी ने की क्राइम मीटिंग, एसडीएम ने छठ समितियों संग बैठक कर दिया निर्देश





सैदपुर। कोतवाली परिसर में सर्किल के सभी 4 थानों के थानाध्यक्षों के साथ एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने क्राइम मीटिंग की। इस दौरान मीटिंग में उन्होंने लम्बित विवेचनाएं, अपराध पर रोकथाम, निरोधात्मक कार्रवाई आदि को लेकर दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा उसी समय में उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्त ने सभी घाटों के समिति अध्यक्षों संग भी बैठक की। इसके पश्चात सभी से छठ पूजा के आयोजन को लेकर जानकारियां ली। उन्होंने अध्यक्षों से भी अपील किया कि वो भी इस बार पर्व के दौरान सुरक्षा के विशेष ध्यान रखें। क्योंकि इस बार पानी का स्तर काफी ज्यादा रहेगा। ऐसे में लोगों को काफी दिक्कत होगी। इस दौरान उन्होंने एहतियात बरतने को लेकर निर्देश दिया। कहा कि क्षेत्र में छठ पूजा वृहद पैमाने पर होता है। ऐसे में किसी भी तरह की घटना न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इस मौके पर सादात, बहरियाबाद व खानपुर एसओ समेत नगर पंचायत के सभासद आदि मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< प्रांतीय अध्यक्ष बनने के बाद सैदपुर पहुंचे अजय राय का हुआ स्वागत, सरकार पर साधा निशाना
5 दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ, दिया गया विशेष प्रशिक्षण >>