विभागीय लापरवाही से संविदाकर्मी झुलसा, शट डाउन लेने के बावजूद आया करंट, तीन साल पूर्व सगे भाई की भी शट डाउन के बावजूद करंट से हो चुकी है मौत
खानपुर। थानाक्षेत्र के बभनौली में बिजली पोल पर चढ़कर जम्फर जोड़ रहे संविदा लाइनमैन छोटेलाल निषाद बिजली का झटका लगने से नीचे गिर पड़े। जिसके बाद उन्हें तत्काल सैदपुर सीएचसी लाया गया, जहां से रेफर कर दिया गया। तेलियानी नईकोट निवासी छोटेलाल निषाद 50 ख़ानपुर पावर हाउस में संविदा पर लाइनमैन के रूप में कार्यरत है। सोमवार को वो बभनौली में शट डाउन लेकर 11 हजार वोल्ट लाइन के बिजली पोल पर चढ़कर जम्फर जोड़ रहा था। तभी अचानक बिजली प्रवाहित होने से उन्हें जोरदार झटका लगा और नीचे गिर पड़े। आसपास के लोगों ने उन्हें तत्काल सैदपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से रेफर कर दिया गया। लाइनमैन का दाहिना हाथ व पैर झुलस गया है। इस बाबत विभागीय अधिकारियों का कहना है कि फीडर के एसएसओ की ड्यूटी बदले जाने के बाद रोस्टर बदल गया और शटडाउन देने वाले की गलतफहमी से करेंट प्रवाहित हो गया। वहीं इस बाबत अधिशासी अधिकारी आशीष चौहान ने बताया कि तय समय पर मेन से बिजली आपूर्ति कटी थी, ऐसे में करंट कैसे आया, ये जांच का विषय है। जांच की जा रही है। बता दें कि 3 साल पूर्व घायल छोटेलाल के सगे भाई पंचम लाल निषाद भी बिजली का काम कर रहे थे, उस दौरान भी शट डाउन के बावजूद आपूर्ति शुरू हो गई। उस घटना में पंचम की मौत हो गई थी। पंचम के भतीजे ने बताया कि उस घटना में भी कुछ नहीं हुआ था।