नेशनल्स में मेडल पाने वाले खिलाड़ियों को मिलेगा इस सरकारी योजना का लाभ, क्या है प्रक्रिया, खबर में जानें -





गाजीपुर। नगर के गोराबाजार स्थित जिला खेल कार्यालय पर जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के सभी खेल संघों की गतिविधियों व उनके आगामी योजनाओं के विषय में जानकारियां ली गईं। इस दौरान जिला क्रीड़ा अधिकारी अरविंद यादव ने कहा कि सभी खेल संघ वर्तमान सत्र के खेल कार्यक्रमों के कैलेंडर से जिला खेल कार्यालय को अवगत कराएं और अनुमति प्राप्त करें। साथ ही किसी भी प्रकार की प्रतियोगिताओं से पूर्व सुरक्षा के लिए स्थानीय प्रशासन को भी अवश्य सूचित करें। बताया कि यदि जनपद का कोई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीता हो तो उसे एकलव्य क्रीड़ा कोष योजना का लाभ दिलाने के लिए खेल कार्यालय में तैनात वरिष्ठ लिपिक सुदामा राम से संपर्क करके पंजीयन कराएं। इस मौके पर जिला ओलंपिक संघ के सचिव अमित राय, जिला बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह, कबड्डी संघ के सचिव मुहम्मद अकरम, एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अमरजीत सिंह, वॉलीबाल एसोसिएशन के सचिव पीएन सिंह, फुटबाल संघ के शाहजहां खान, बैडमिंटन संघ के सचिव संतोष कुमार वर्मा, हॉकी संघ के सचिव गयासुद्दीन अहमद, खोखो संघ के सचिव विपिन बिहारी राय आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कमरे में टिफिन लेने जा रहे बच्चे को सांप ने डंसा, बहन ने कूदकर बचाई जान
4172 आंगनबाड़ी केंद्रों पर मने स्वस्थ बालक-बालिका प्रतियोगिता में 12 हजार से अधिक बच्चे हुए चयनित, परिजन होंगे सम्मानित >>