लेखपाल के खिलाफ बार-बार शिकायत करने वाला एसडीएम की जांच में निकला दोषी, निजी रंजिश में करता था शिकायत
भीमापार। क्षेत्र के मखदुमपुर में ग्रामीण रामजन्म राम द्वारा लेखपाल पर बार-बार आरोप लगाकर शिकायत पत्र दिए जाने के बाद एसडीएम ने मौका मुआयना किया। इस दौरान जांच में ग्रामीणों से बयान लिया गया तो पूरा घटनाक्रम पता चला। जिसमें शिकायतकर्ता दोषी पाया गया। वो निजी रंजिशवश लेखपाल के खिलाफ बार-बार शिकायत कर रहा था और उन्हें परेशान कर रहा था। जिस पर एसडीएम ने कहा कि पूर्व में शिकायतकर्ता के खिलाफ लेखपाल से मारपीट के मामले में एफआईआर हो चुकी है और वो धारा 151 में निरूद्ध भी हो चुका है। अब अगली कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि बीते दिनों अतिक्रमण हटाने के लिए तहसील में आवेदन पड़ा था। जिसके निस्तारण में हल्का लेखपाल पंकज सिंह वहां पहुंचे और अतिक्रमण करने वाले रामजन्म के अवैध निर्माण को ढहवा दिया था। जिसके बाद उसने निजी खुन्नस रख लिया और उसने लेखपाल पर एससीएसटी का मुकदमा दर्ज करा दिया। जिसके बाद लेखपाल ने उस पर हाईकोर्ट का रूख किया तो उस पर रोक लग गया। जिसके बाद फिर से रामजन्म ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायत की। इस बीच उसने लेखपाल से मारपीट भी कर ली थी। जिसके बाद उस पर मुकदमा दर्ज हुआ। एक बार फिर से शिकायत करने के बाद एसडीएम ओपी गुप्ता समेत सादात एसओ, राजस्व निरीक्षक, क्षेत्रीय लेखपाल आदि मौके पर पहुंचे और जांच की। जिसमें शिकायतकर्ता को फर्जी शिकायत करने का दोषी पाया। स्थानीय लोगों ने भी लेखपाल के पक्ष में ही बयान दिया।