मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सूखाग्रस्त किसानों दी बड़ी राहत, हाईकोर्ट अधिवक्ता ने फैसले पर कही ये बात





सैदपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूखे की आशंका के बीच प्रदेश के किसानों के बिजली कनेक्शन बकाए के कारण न काटने व ग्रामीण क्षेत्र में आपूर्ति बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के इस घोषणा के बाद लोगों में हर्ष का माहौल है। उन्होंने इस बाबत विभाग को आदेश भी दे दिए हैं। सीएम के इस निर्णय पर हाई कोर्ट इलाहाबाद के अधिवक्ता हरिनारायण सिंह ने खुशी जताई। कहा कि बारिश न होने से किसान इस समय सूखे की मार से ग्रस्त हैं। कहा कि इस समय तो प्रदेश को सूखाग्रस्त घोषित कर देना चाहिए लेकिन किन्हीं कारणों से ऐसा नहीं हो सका। ऐसे में सरकार द्वारा किसानों के लिए दिया गया ये आदेश उन्हें बहुत राहत पहुंचाने वाला है। कहा कि सूखे के दौर में किसान बिजली बिल कहां से जमा कर पायेगा, इस कदम से उन्हें लाभ मिलेगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ढाबे पर काम करने वाला किशोर संदिग्ध हाल में गायब, अज्ञात ट्रक में हुआ था सवार
अज्ञात वाहन वृद्ध को रौंदकर हुआ फरार, राहगीर ने बचाई जान >>