बारिश के अभाव में सूख रही बड़े पैमाने पर की गई धान की रोपाई, दबाव के चलते आए दिन जल रहे मोटरों से किसान चिंतित





नंदगंज। क्षेत्र के किसानों ने इस वर्ष अच्छी बारिश की संभावना पर बड़े पैमाने पर धान की रोपाई की है। लेकिन अब बारिश न होने के कारण वे चिंतित नजर आ रहे हैं। जहां एक तरफ धान की फसलें सूख रही हैं, वहीं बाजरा भी तेज गर्मी के कारण पीले पड़ रहे हैं। आए दिन ट्यूबवेल का मोटर जलने से किसान लाचार हैं। सावन में बारिश न होने तथा भादों में तेज धूप से खेतों में दरारें पड़ रहीं हैं। खेत में खड़ी फसलें पीली पड़ने से किसान काफी चिंतित हैं। क्षेत्र के ईशोपुर, दवोपुर, लखमीपुर, नैसारा, श्रीगंज, धामूपुर, सिहोरी, अतरसुआं, कुंवरपुर, कटघरा, देवकली आदि गांवों में बारिश की कमी के चलते खरीफ फसल सूख रही है। बरहपुर में सिंचाई के लिए किसान ट्यूबवैल पर निर्भर हैं। लेकिन पर्याप्त वोल्टेज नहीं मिलने व बार-बार मोटर जलने की वजह से सिंचाई प्रभावित है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< लंबे अरसे बाद सैदपुर में हुई दही हांडी प्रतियोगिता, ब्लॉक प्रमुख ने विजेता 11 बच्चों को किया सम्मानित
महिला उत्पीड़न का खात्मा व घरेलू हिंसा से निजात के लिए कटिबद्ध है आयोग - अशोक त्रिपाठी >>