सफल चिल्ड्रेन स्कूल में हुआ बाल परिषद का चुनाव, भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया व चुनाव का हिस्सा बने बच्चे
सैदपुर। नगर के सफल चिल्ड्रेन स्कूल में सोमवार को बाल परिषद का चुनाव का आयोजन कराया गया। जिसमें स्कूल के बच्चों ने मतदान करके पदाधिकारी चुने। इस दौरान 10वीं की वैष्णवी 120 वोट पाकर स्कूल की फ़र्स्ट मॉनिटर बनीं, वहीं 10वीं के ही रितेश सोनकर 62 वोट पाकर स्कूल सेकेण्ड मॉनिटर बने। 36 वोट पाकर 10वीं की श्रद्धा जायसवाल डिसीप्लीन मॉनिटर, 36 वोट पाकर 9वीं की अंजलि सोनकर लाइब्रेरी इंचार्ज, 38 वोट पाकर आशिफ महादेवन गेम मॉनिटर चुने गये। प्रबन्धक धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि इस तरह से मतदान कराने का यही उद्देश्य है कि बच्चों को भारत के लोकतांत्रिक ढांचे व प्रक्रिया का पता चल सके।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज