सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ, दलित बस्ती में पहुंचे स्वयंसेवक





देवकली। क्षेत्र के कुसुम्हीं खुर्द सिरगिथा स्थित श्री धनेश्वर पीजी कालेज में के सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के तहत कटघरा व रायपुर गांव की दलित बस्ती में कार्यक्रम का आयोजन स्वयंसेवकों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि कन्हैया सिंह यादव पप्पू ने फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इसके पश्चात स्वयंसेवकों ने एनएसएस का लक्ष्य गीत व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय सेवा योजना में सेवाएं प्रदान कर रहे स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित करते हुए विद्यार्थियों को समाज सेवा करने की दिशा में अग्रसर रहने की प्रेरणा दी और एनएसएस के महत्व के बारे में बताया। इस दौरान आगामी सात मार्च को होने वाले मतदान के लिए भी लोगों को जागरूक किया। इसके अलावा स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत कार्यक्रम के तहत गंदी बस्तियों में स्वच्छता अभियान चलाने पर विशेष जोर दिया। इस मौके पर ग्राम प्रधान ओमप्रकाश राम, शंकर यादव, रामवृक्ष पटेल, हरिवंश चौहान, सुरेश मौर्य, रमाकांत कुशवाहा, अनुपमा, डॉ. आरएस यादव आदि रहे। संचालन डॉ. मदनलाल यादव ने किया। डॉ. वीरेंद्र यादव व मंजू देवी ने नेतृत्व किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विधायक को हैटट्रिक लगवाने में जुटे कार्यकर्ता, गांव की बस्तियों में जाकर कर रहे अपील
जो गलती 2019 में करके आज पछता रहे, उसे सुधारने को जनपद की सातों सीट पर दिलाएं जीत - केंद्रीय मंत्री >>