छात्रों के आंदोलन से बचाव को औड़िहार आरपीएफ ने चलाया अभियान, ट्रेनों में की चेकिंग





सैदपुर। आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा में अनियमितता के आरोप के साथ बिहार में ट्रेनों में छात्रों द्वारा की गई आगजनी व आंदोलनों के चलते शुक्रवार को औड़िहार जंक्शन पर भी सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली। औड़िहार आरपीएफ प्रभारी सुमन कुमार के नेतृत्व में एसआई जे. यादव, एएसआई रमेश शुक्ला, पूनम पाठक आदि द्वारा स्टेशन पर सघन निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस दौरान उन्होंने प्लेटफॉर्म समेत सकुर्लेटिंग एरिया में सघन चेकिंग की। इसके अलावा उन्होंने ट्रेनों में भी अभियान चलाया और संदिग्धों के सामानों की जांच करने के साथ पूछताछ की। कहा कि अराजकता की किसी भी तरह की स्थिति यहां हम नहीं पनपने देंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आशा, आंगनबाड़ी और एएनएम का हुआ वर्चुअल संवेदीकरण, स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने का निर्देश
गाजीपुर पहुंची भाजपा महिला मोर्चा की क्षेत्रीय अध्यक्ष, महिलाओं के घर जाकर लिया फीडबैक >>