कड़ाके की ठंड के बावजूद प्रशासन लापरवाह, नहीं जलवा सका अलाव





जखनियां। कड़ाके की ठंड बढ़ने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जिससे आमजन का बुरा हाल है। लेकिन भीषण ठंड के बावजूद इस वर्ष अब तक प्रशासन द्वारा सार्वजनिक अलाव नहीं जलाए जाने से लोगों में आक्रोश है। कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों के सार्वजनिक स्थानों पर अलाव नहीं जलाया गया है। रेलवे स्टेशन, जीप स्टैंड, बस स्टैंड आदि स्थानों पर अलाव न जलने के चलते लोग ठंड से निजात पाने के लिए चाय की दुकानों पर जुट रहे हैं। इसके अलावा जगह-जगह लोग कार्टून, बोरा आदि जलाकर राहत पाते देखे जा रहे हैं और प्रशासनिक व्यवस्था को कोस रहे हैं। शुक्रवार को धूप निकलने के बाद लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की लेकिन गलन में कोई कमी नहीं आई।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ओवैसी की पार्टी को मिली चोट, सक्रिय पदाधिकारियों ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता
शराब व बीयर की दुकानों पर पुलिस ने की चेकिंग, शौकीनों में मचा हड़कंप >>