महज कुछ घंटों में दूर हो गई लोगों की गलतफहमी, भयानक गलन से सभी का बुरा हाल
जमानियां। दो दिनों पूर्व तक लग रहा था कि पहली बार दिसंबर का महीना भीषण सर्दी के बिना बीत जाएगा। लेकिन दो दिनों पूर्व हुई बेमौसम बारिश ने लोगों के ख्याल बदल दिए और महज कुछ ही घंटों के अंदर अब क्षेत्र में भयानक शीतलहर शुरू हो चुकी है। जिसके बाद सभी लोग मफलर, टोपी, जैकेट आदि लगाकर घरों से बाहर दिखे। अधिकांश तो घर के अंदर ही दुबककर बैठे हैं। वहीं गुरूवार की सर्दी के बाद क्षेत्र के फूली चट्टी पर गलन की वजह से लोग अलाव का सहारा लेते दिखे। बारिश और पछुआ हवा ने गलन का स्तर काफी ज्यादा बढ़ा दिया है। जिससे राहगीर और बाजार जाने वाले लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं। तहसील प्रशासन व उप जिलाधिकारी भारत भार्गव के निर्देश पर हलका लेखपाल फिरोज अहमद द्वारा फूली चट्टी पर अलाव की व्यवस्था की गई है, जिससे लोगों को काफी राहत मिल रही हैं।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज