रामानुजन जयंती पर बच्चों ने लगाई गणित प्रदर्शनी व बाल मेला, वैदिक गणित में सीखा कैलक्यूलेटर से तेज गणना
सैदपुर। दुनिया के महानतम भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर बुधवार को नगर स्थित सरस्वती बाल विद्या मंदिर स्कूल में बाल मेला व गणित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने घरेलू सामानों से गणितीय समस्या हल करने के उपकरण बनाकर उसका प्रदर्शन किया था। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि टाउन नेशनल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अनिल विश्वकर्मा ने फीता काटकर व मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके पश्चात बच्चों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में बच्चों ने गत्ते से मापनी, इकाई-दहाई की समस्या को हल करने के उपकरण, ज्यामितिय उपकरण, संख्याओं को सीखने के उपकरण आदि बनाए थे। जिसे देखकर अभिभावकों समेत अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा को सराहा। इसके पश्चात बच्चों द्वारा लगाए गए बाल मेले का आनंद उठाया। जिसमें कूपन खरीदकर वो वहां बिक रहे सामान खरीदकर उनका आनंद उठा रहे थे। कार्यक्रम में गणित क्विज का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को कैलकुलेटर से तेज गणनाएं करने के तरीके बताने के साथ ही उनकी गणितीय क्षमता की परीक्षा ली गई। वैदिक गणित प्रतियोगिता में बालवर्ग में कविता सोनकर, खुशी सहाय व प्रियांशी शर्मा क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। इस मौके पर आरएसएस के जिला प्रचारक कमलेश कुमार, प्रबंधक जितेंद्र नाथ सिंह, अध्यक्ष शिवचरण दास जायसवाल, सूर्यकांत तिवारी, गोपाल यादव, विजय शंकर शुक्ल, ओमप्रकाश त्रिपाठी, मधुबाला श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार, रेनू बरनवाल आदि रहे। अध्यक्षता अभिभावक मंजू गिरी व संचालन गोपाल यादव ने किया।