जिम्मेदारों की मिलीभगत से पात्रों को नहीं मिल रहा शौचालय व आवास योजना का लाभ, खुले में शौच को जा रही महिलाएं
जखनियां। क्षेत्र के गौरा खास गांव में दर्जनों पात्र गरीबों को शौचालय योजना का लाभ नहीं मिल सका है। ऐसे में शौचालय के अभाव में महिलाओं को शौच के लिए खेतों में जाना पड़ता है। जिम्मेदारों की मिलीभगत के चलते पात्र व गरीब अब तक आवास व शौचालय योजना के लाभ से वंचित हैं। इस समस्या के बाबत एक प्रतिनिधिमंडल मनोज कुमार के नेतृत्व में गांव की दर्जनों महिलाओं के साथ खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव से मिला और उन्हें पत्रक सौंपा। बताया कि गांव में गरीबों की उपेक्षा की जा रही है। जिम्मेदारों द्वारा अपात्रों को सरकारी सुविधाएं दी जा रही हैं और जो वास्तव में इसके योग्य हैं और जरूरतमंद हैं, उन्हें योजनाओं से वंचित रखा जा रहा है। जिस पर बीडीओ ने भरोसा दिया कि मामले की जांच कराकर पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। इस मौके पर बादामी, कलावती, चंदा, शुभा, लालमति, सोनमती, संगीता, दिनेश मौर्य, मिंता देवी, सिराजुद्दीन, रामचरन राम, अवध दिनेश प्रसाद आदि रहे।