सैदपुर में बीच बाजार गिरा 15 फीट का जर्जर बारजा, लोगों के जेहन में ताजा हुई बहरियाबाद की घटना





सैदपुर। नगर के मुंसफी परिसर स्थित जर्जर मकान का करीब 12 से 15 फीट चौड़ा बारजा धराशायी हो गया। संयोग अच्छा था कि रात का समय होने के चलते वहां कोई मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। क्योंकि नीचे कई दुकानें हैं और हाईवे पर होने के चलते दिन में हर वक्त वहां पर 5 से 10 लोग मौजूद रहते हैं। अगले दिन सुबह पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। क्योंकि दो दिनों पूर्व ही बहरियाबाद में शौचालय का छोटा सा बारजा गिरने से एक मासूम की मौत हो गई थी। बारजा गिरने के बावजूद गृहस्वामियों द्वारा चेता नहीं जा रहा है। जहां मकान का बारजा गिरा है, वहां के अगल बगल के भी कुछ मकानों के बारजे पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं और कभी भी गिरकर बड़े हादसे को जन्म दे सकते हैं। उसी के दो घर छोड़कर एक मकान ऐसा है, जिसके बारजे का पटिया लटक चुका है और गिर सकता है, लेकिन शायद लोगों को हादसे का इंतजार है। इस मौके पर अजीत जायसवाल, शुभम सिंह, किशन पाण्डेय, राहुल, शिवम, साहिल, अमन, सुजीत आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में जुटेगी 25 हजार की भीड़, भाजपा कार्यकर्ताओं की हुई बैठक
जिला मंत्री आशीष श्रीवास्तव को भाजयुमो ने दी विधानसभा प्रभारी की जिम्मेदारी >>