डिप्टी सीएम का भूल सुधार, जिले में पहली बार 20 किमी के अंदर दो जगह उतरेगा डिप्टी सीएम का हेलीकॉप्टर, जाएंगे हथियाराम मठ





जखनियां। बीते दशहरा को प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य का भुड़कुड़ा स्थित हथियाराम मठ में कार्यक्रम रद होने के बाद अब एक बार फिर से कार्यक्रम तय हुआ है और अबकी बार डिप्टी सीएम 10 दिसंबर को सिद्धपीठ हथियाराम स्थित बुढ़िया माता व सिद्धपीठ में उनका कार्यक्रम तय हुआ है। उनके पुनः आगमन की सूचना के बाद लोगों को उनका रद हुआ कार्यक्रम याद आ गया। वहीं जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह समेत पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह बुधवार को हथियाराम पहुंचे और बंगले के पास की जमीन पर निरीक्षण कर वहीं पर हेलीपैड बनाने व तहसील मुख्यालय के पास जनसभा के लिए स्थल का निरीक्षण कर उसका चयन किया। इसके पश्चात पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को वहां की जिम्मेदारी देते हुए वहां पर बैरिकेडिंग, सफाई आदि का काम शुरू कराने का निर्देश दिया। बता दें कि दशहरा के दिन डिप्टी सीएम का कार्यक्रम प्रस्तावित था लेकिन सुबह ऐन वक्त पर कार्यक्रम रद हो गया था। जिसके चलते श्रद्धालुओं में काफी रोष था। वहीं महामंडलेश्वर महंथ भवानी नंदन यति महाराज ने तो इसका खामियाजा तक भुगतने की बात कह दी थी। लेकिन अबकी बार डिप्टी सीएम का कार्यक्रम जिले में प्रस्तावित हुआ तो उन्होंने सबसे पहले सिद्धपीठ को ही वरीयता दी। डीएम ने बताया कि 10 दिसंबर की सुबह 11 बजे हवाई मार्ग से वो सिद्धपीठ पहुंचकर बुढ़िया मां का दर्शन पूजन करने के बाद महाराज से आशीर्वाद लेंगे। इसके बाद हवाई मार्ग से ही जखनियां तहसील के पास बनाए गए हेलीपैड पर आकर एक जनसभा को संबोधित करेंगे। जहां से जखनियां विधानसभा के विकास के लिए करोड़ों की सौगात भी देंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अवैध तमंचों व कारतूस संग दो शातिर गैंगस्टर धराए, लंबे समय से तलाश रही थी पुलिस
विद्युत अमेंडमेंट बिल 2021 के विरोध में विद्युत कर्मियों ने किया प्रदर्शन, कहा - जरूरत पड़ने पर फिर करेंगे बड़ा प्रदर्शन >>