गाजीपुर में अमेरिका से आए 4 कोरोना संक्रमित, जखनियां में एक संक्रमित मिलने के बाद मचा हड़कंप
जखनियां। भारत में कोरोना के नए व तेजी से फैलने वाले वैरिएंट ओमिक्रॉन के दस्तक देने के बाद व गाजीपुर में अमेरिका से आए 4 कोरोना संक्रमितों के बाद अब एक बार फिर से गाजीपुर में कोरोना बढ़ने लगा है। गाजीपुर में 4 बाहरी संक्रमितों के मिलने के बाद अब जखनियां निवासिनी एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई। जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। क्षेत्र के ओड़राई निवासिनी एक महिला ने अपनी आरटीपीसीआर जांच कराई थी। जब रिपोर्ट आई तो वो संक्रमित पाई गई, जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया। एक तरफ जहां लोग समझ रहे थे कि कोरोना अब जिले से खत्म हो गया तो दूसरी तरफ महिला के संक्रमित पाए जाने पर एक बार फिर लोग पुराने हालात सोचकर सशंकित हैं। इस बाबत सीएचसी अधीक्षक डॉ योगेंद्र यादव ने बताया कि जिले से संक्रमित के बाबत सूचना मिली थी। जिसके बाद डॉ मनीष वर्मा सहित एलटी रामाश्रय दास और अमित कुमार को भेजकर संक्रमित महिला के परिजनों सहित पड़ोस के 26 लोगों की जांच कराई गई। उनका सैंपल लैब भेजा गया है। वहीं संक्रमित के परिजनों ने बताया कि तबीयत खराब होने पर वो कुछ दिन पहले दवा लेने बीएचयू गई थी। वहीं पर इनकी कोरोना जांच कराई गई थी, जिसमें वो संक्रमित निकली है। बताया कि उन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई है।