लापरवाहों पर फिरंट रहे डीएम, लाखों का वेतन लेकर 9 बच्चों को पढ़ाने वाले 4 शिक्षकों पर गिरी गाज, लेखपाल को दिया स्पष्टीकरण देने का निर्देश
जखनियां। मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान कुल 160 शिकायतें आईं, जिसमें से मौके पर महज तीन का ही निस्तारण किया जा सका। सर्वाधिक शिकायतें चकबंदी व राजस्व विभाग की रहीं। जिलाधिकारी द्वारा समाधान दिवस में एक ही शिकायत के बार-बार आने पर वो काफी खफा दिखे। जिस पर अधिकारियों के चेहरे की भी रंगत उड़ गई थी। इसी दौरान जलालाबाद के स्वामी सहजानंद जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार द्वारा नियुक्त रसोइयों को मिलने वाला मानदेय उन्हें पूरी तरह भुगतान न किए जाने की शिकायत मिलते ही डीएम की त्योरियां चढ़ गईं। जिस पर उन्होंने पूछताछ शुरू कर दी। इस बीच जैसे ही उन्हें पता चला कि विद्यालय पर महज 9 छात्र हैं और उन्हें पढ़ाने के लिए 4 शिक्षक हैं तो वो आग बबूला हो गए और प्रधानाध्यापक पर जमकर बरसे। महज 9 छात्रों के प्रवेश की जानकारी के बाद उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक से भी पूछताछ की और उक्त विद्यालय पर तैनात सभी शिक्षकों के खिलाफ पत्रावली तैयार कर जांच का निर्देश दे दिया, इसके बाद सभी शिक्षकों का तत्काल प्रभाव से वेतन रोकने का भी आदेश जारी कर दिया। प्रधानाध्यापक को फटकारते हुए कहा कि इस विद्यालय के शिक्षकों को शासन से चार लाख रूपए प्रति माह के वेतन का भुगतान किया जा रहा है और यहां पर पढ़ाने के नाम पर सिर्फ 9 बच्चे हैं? हैरानी जताते हुए उन्होंने छात्रों की उपस्थिति कम करने व जान बूझकर नामांकन न किए जाने की भी बात पूछी। जिस पर मौके पर मौजूद स्कूल के रसोईया ने बताया कि इन सभी चारों शिक्षकों में आपसी सामंजस्य भी नहीं है। बताया कि ये सभी नियमित विद्यालय भी नहीं आते हैं। एक अन्य मामले में जखनियां व घटारो गांव के लेखपाल द्वारा पैमाइश कार्य में लापरवाही पाए जाने पर डीएम ने स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया। साथ ही दुल्लहपुर गांव के सफाईकर्मी की शिकायत मिलने पर जांच के बाद उसे हटाने का भी निर्देश जारी किया। बभनौली गांव की एक महिला के आवास बनने में अड़चन आने की शिकायत पर एडीओ पंचायत फैज अहमद को मौके पर जाकर जांच कराकर मकान बनवाने का भी निर्देश दिया। बखरा गांव में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत पर उसे जेसीबी से खाली करवाने को कहा। समाधान दिवस के दौरान आए प्रार्थनापत्रों पर गंभीरता से कार्रवाई करने का अधीनस्थों को निर्देश देते हुए कहा कि अगर किसी भी अधिकारी की शिकायत बिना जांच किए निस्तारण करने की मिलती है तो वो कार्रवाई के लिए तैयार रहे। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान डीएम का गर्म तेवर देख सभी अधिकारी हलकान रहे। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह, उप जिलाधिकारी वीर बहादुर यादव, तहसीलदार संजय राय, नायब तहसीलदार जयप्रकाश सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी कुमार निर्बलेन्दु, आपूर्ति निरीक्षक पीके गुप्ता, डीपीआरओ समेत सर्किल के सभी थानों के एसओ आदि रहे।