23 को मनेगा महावीर चक्र विजेता का 50वां शहादत दिवस, राज्य सूचना आयुक्त समेत महामंडलेश्वर होंगे मौजूद





जखनियां। क्षेत्र के ऐमावंशी गांव के मूल निवासी रहे शहीद महावीर चक्र विजेता रामउग्रह पांडेय के अदम्य साहस व शौर्य का गुणगान करने व याद करने के लिए उनका 50वां शहादत दिवस कार्यक्रम उनके पैतृक गांव ऐमावंशी स्थित शहीद पार्क में जूना अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनंदन यति महाराज की अध्यक्षता में मनाया जाएगा। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त किरण बाला चौधरी समेत विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष प्रभुनाथ चौहान, जंगीपुर विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहेंगे। इस दौरान 39 जीटीसी वाराणसी छावनी के कंपनी कमांडर भी उपस्थिति रहेंगे। उनके निर्देशन में सशस्त्र आर्मी जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर के माध्यम से शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। गौरतलब है कि वर्तमान के बांग्लादेश बॉर्डर पर तत्कालीन पाकिस्तान के पूर्वी मोर्चे पर युद्ध के दौरान 23 नवंबर 1971 को भारतीय सेना दलदली जमीन में फंस गई थी। सेना के उच्चाधिकारियों द्वारा अपने जवानों से युद्ध से वापस लौटने की स्वविवेक पर निर्णय लेने का आदेश दिया गया। परन्तु वीर जवानों की टुकड़ी के साथ लांस नायक राम उग्रह पांडेय ने दुश्मनों की चौकी पर धावा बोल दिया। अकेले दम पर पहले से तैनात पूर्वी पाकिस्तान के चार बंकरों को ध्वस्त करने के बाद दुश्मनों से अपने को घिरा देख खुद कंधे पर लांचर लेकर पांचवी बंकर में दुश्मन सैनिकों सहित अपने को उड़ा लिया। इस युद्ध में अदम्य साहस और वीरता का परिचय देने वाले शहीद रामउग्रह पांडेय को मरणोपरांत सेना के सर्वोच्च दूसरे सम्मान महावीर चक्र विजेता से सम्मानित किया गया। तत्क्रम में 26 जनवरी 1972 को तत्कालीन राष्ट्रपति वीवी गिरी द्वारा दिल्ली गणतंत्र दिवस के परेड में शहीद की पत्नी श्यामा देवी को महावीर चक्र प्रदान किया गया था। शहीद रामउग्रह पांडेय के सम्मान में उनके पैतृक गांव ऐमावंशी शहीद पार्क में उनकी मूर्ति स्थापित की गई। 5 वर्ष पूर्व तत्कालीन रेल राज्य व संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा द्वारा जखनियां रेलवे स्टेशन पर उनकी मूर्ति स्थापित कर सम्मान देने का कार्य किया गया। कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी देते हुए शहीद सम्मान सेवा समिति अध्यक्ष श्रीराम जायसवाल ने बताया कि शहादत दिवस पर ऐमावंशी स्थित शहीद पार्क में महामंडलेश्वर स्वामी श्री भवानीनंदन यति महाराज की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित है। इसमें प्रदेश की राज्य सूचना आयुक्त किरण बाला चौधरी, पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष प्रभुनाथ चौहान, जंगीपुर के विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव तथा संभावित कार्यक्रम के रूप में चंदौली से भाजपा विधायक सुशील सिंह के आगमन की सूचना है। साथ ही जनपद के भूतपूर्व सैनिक व तमाम गणमान्य की उपस्थिति में शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< रेल पटरी पर मिला अधेड़ भिखारी का शव, सीमा विवाद में घंटों पड़ा रहा शव
शासन की उपेक्षा का पता चलने पर सिद्धपीठ हथियाराम मठ ने संभाली महावीर चक्र विजेता के सम्मान की जिम्मेदारी >>