सैदपुर पहुंची ऋषिकेश से निकली गंगा मशाल यात्रा, गंगा निर्मलीकरण को मेजर जनरल ने दिलाया संकल्प
सैदपुर। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत गंगा निर्मलीकरण के लिए उत्तराखंड के ऋषिकेश से बीते 9 नवंबर को निकली गंगा मशाल यात्रा मंगलवार की सुबह काशी के अस्सी घाट से चलकर सैदपुर कस्बे में पहुंची। यात्रा की अगुआई कर रहे गंगा टास्क फोर्स के मेजर जनरल एलएन जोशी व जल शक्ति मंत्रालय के उपनिदेशक सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में गंगा मशाल यात्रा सैदपुर आई। नगर पंचायत के ईओ आशुतोष समेत कोतवाल तेज बहादुर सिंह, पूर्व चेयरमैन शशि सोनकर आदि ने यात्रा का भव्य स्वागत किया और आगे रवाना किया। मेजर ने बताया कि बीते 4 नवंबर को गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित किए जाने के बाद पूरे देश में आयोजन हो रहे हैं। बताया कि गंगा की निर्मलता को बरकरार रखने के प्रति लोगों को जागरूक करने व गंगा में कुछ प्रतिबंधित कार्यों के बाबत जागरूक करने के लिए ये यात्रा निकाली गई है। गंगा के उद्गम से 9 नवंबर को शुरू होकर ये यात्रा 26 नवंबर को करीब साढ़े 4 हजार किमी की दूरी तय करने के बाद बंगाल की खाड़ी तक गंगा सागर में समाप्त होगी। इस दौरान उन्हांने लोगों को गंगा को प्रदूषित न करने का संकल्प भी दिलाया।