पीएम के सबका साथ-सबका विकास की विस्तृत सोच से शुरू हुई दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना - मनोज सिन्हा



रांची/गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना व दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्यमान भारत की सफल लांचिंग रविवार को पूरे देश में हो गई। पीएम मोदी ने इस योजना की लांचिंग के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में पिछड़ा माने जाने वाले झारखंड के आदिवासी बहुल क्षेत्र झारखंड के रांची को चुना। इधर पीएम ने रांची से योजना को देश को समर्पित किया तो इधर गाजीपुर में रेलराज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने गाजीपुर के जिला अस्पताल में रिले कम्प्यूटर कक्ष का फीता काटकर योजना का संचालन शुरू कर दिया।



बताया कि इसी कक्ष से जनपद के लोगों के डेटा का रिकार्ड रखा जाएगा। इसके पश्चात श्री सिन्हा समेत क्षेत्रीय विधायकों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कहा कि इस योजना को पूरे भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना होने का गौरव मिल गया है। बताया कि इस योजना के तहत देश के 50 करोड़ व प्रदेश के 6 करोड़ से ज्यादा लोग लाभान्वित होंगे। अर्थाभाव के चलते समुचित इलाज के अभाव में दम तोड़ने वाले किसी भी भारतीय को अब इलाज के अभाव के चलते दम नहीं तोड़ना होगा। क्योंकि इस योजना के तहत वर्ष में 5 लाख रूपए का निःशुल्क इलाज कराने की सुविधा मिलेगी। इस योजना के तहत निजी अथवा सरकार अस्पताल में इलाज की बाध्यता नहीं होगी। पात्र चयनित अस्पतालों में जहां भी इलाज कराएगा वहीं उसे इस योजना का लाभ मिलेगा। आने वाले समय में इसकी पात्रता में भी इजाफा किया जाएगा। इस मौके पर विधायक डा. संगीता बलवंत, अलका राय, सुनीता सिंह, विधान परिषद सदस्य केदारनाथ सिंह, जिलाधिकारी के. बालाजी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जीसी मौर्य, मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 2019 में जनता अपने वोट से करेगी 5 साल का हिसाब - सुरेंद्र सिंह
तो जेल जाने को क्यों तैयार हो गए प्रदेश अध्यक्ष?? >>