नदी में कूदे युवक की तीसरे दिन उतरायी मिली लाश, मचा कोहराम





कर्नलगंज। कटरा बाजार थानाक्षेत्र के चंदवतपुर घाट से बीते सोमवार को टेढ़ी नदी में कूदे युवक का शव तीसरे दिन पुल से करीब एक किलोमीटर दूर जलकुंभी के नीचे उतरता हुआ मिला। स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद शव के मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कटरा बाजार के प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि चंदवतपुर के लठियाहिन पुरवा गांव निवासी मोनू दूबे सोमवार को पुल से टेढ़ी नदी में कूद गया था। जिसके बाद से ही उसकी तलाश की जा रही थी। पहले लोगों ने समझा कि युवक नहाने के लिए नदी में कूदा है लेकिन कोई हरकत न देख इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी। सोमवार को अंधेरा हो जाने के कारण रेस्क्यू आपरेशन बंद कर दिया गया था। मंगलवार को भी थानाध्यक्ष ने पीएसी के जवानों के साथ युवक की काफी तलाश कराई लेकिन उसका पता नहीं चल सका। बुधवार को क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज मुन्ना उपाध्याय समेत तहसीलदार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात एवं प्रभारी निरीक्षक कटरा बाजार ने मौके पर पंहुचे। बुधवार की देर शाम चंदवतपुर घाट से करीब एक किलोमीटर पूर्व में स्थानीय लोगों को जलकुंभी में शव उतरता दिखाई पड़ा। सूचना के बाद पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पीएम को भेजा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< वैश्विक महामारी में भी पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने जो उपलब्धि हासिल की, पूरे विश्व में हो रही सराहना - सरोज
सरयू में मिली श्रृंगार के सामान के साथ मिली अज्ञात महिला की लाश, सनसनी >>