विश्व बेटी दिवस : सामाजिक कार्यकर्ता ने की बेटों जैसा प्यार बेटियों को देने की अपील





जखनियां। क्षेत्र के मुड़ियारी गांव स्थित हनुमान मंदिर पर रविवार को पुत्री दिवस पर सामाजिक कार्यकर्ता अरविन्द यादव ने लोगों से बेटियों को लेकर बातचीत की। कहा कि लड़के की तुलना में लड़कियों का लिंगानुपात कम होता देख अंतर्राष्ट्रीय तौर पर डॉटर्स डे मनाने का निर्णय लिया गया। ये हर साल सितंबर के चौथे रविवार को मनाया जाता है। इसका मुख्य मकसद लोगों को बेटियों के प्रति सम्मान और स्नेह के लिए जागरुक करना है। कहा कि ये दिन बेटियों के नाम समर्पित है। कहा कि हमारे शास्त्र कहते हैं कि जहां नारियों की पूजा होती है, वहां, देवता वास करते हैं। लेकिन जहां नारियों की पूजा नहीं होती है, सम्मान नहीं होता, उस स्थान पर किए गए समस्त अध्यात्म और अच्छे कर्म सफल नहीं होते हैं। कहा कि वर्तमान में लोग बेटियों को बोझ समझते हैं। समाज में व्याप्त मानसिक संकीर्णता के चलते बेटियां दहेज़ और दुराचार की शिकार हो जाती हैं। लोगों से बेटियों को बेटों जैसा सम्मान देने की अपील की। इस मौके पर वीरेंद्र यादव, चंद्रमा यादव, गिरजा पाल, दिनेश सिंह, मंटू सिंह, आनंद आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दुकान में फांसी लगाकर व्यवसायी ने की आत्महत्या, मासूम बच्चों ने सबसे पहले देखा पिता का शव, पहुंची फॉरेंसिक टीम
परिवार नियोजन के मनपसंद साधन चुनें, परिवार के प्रति जिम्मेदार बनें - डॉ. संजय >>