अकरम हत्याकांड : 25 हजार का इनामियां कुख्यात पिस्टल संग गिरफ्तार, दर्ज हैं एक दर्जन मुकदमे





सैदपुर। स्थानीय पुलिस ने थानाक्षेत्र के भितरी स्थित सियावां गांव में बीते 27 जुलाई की शाम को हुई मो. अकरम की हत्या के मामले में नामजद पुलिस ने 25 हजार के इनामियां व कुख्यात पहले आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। उसके पास से हत्या में प्रयुक्त .32 बोर का एक पिस्टल व कारतूस भी मिले। भिखईपुर निवासी अकरम सियावां गांव में खेत की जुताई करा रहा था। इस बीच मुंह बांधकर पहुंचे बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए करीब 6 गोलियां मारकर उसकी मौके पर ही हत्या कर दी। घटना के बाद से परिजनों ने प्रधान व कुख्यात गुलशन यादव समेत 5 के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने जांच करते हुए एक अन्य बदमाश को गिरफ्तार किया था। इस बीच गुरूवार की भोर करीब 4 बजे पुलिस को सूचना मिली कि हत्यारोपी बिशुनपुरा निवासी गुलशन यादव पुत्र शोभनाथ यादव उर्फ शोभू माहपुर रेलवे स्टेशन के पास मौजूद है। जिसके बाद कोतवाल राजीव सिंह व अपराध निरीक्षक विश्वनाथ यादव एसएसआई घनानंद त्रिपाठी के साथ मौके पर पहुंचे और उसे धर दबोचा। थाने लाकर तलाशी लेने में उसके पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल बरामद हुआ। पूछताछ में उसने पूरी बात बताई। जिसके बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। कोतवाल ने बताया कि हत्यारोपी पर भुड़कुड़ा में दो व सैदपुर में कुल 10 मुकदमे दर्ज थे। इस दौरान टीम में हेकां वंशनारायण सिंह, कां. राकेश कुमार, गौरव मिश्र व गौरव सिंह भी थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भाजपा महिला मोर्चा की नई जिला इकाई का हुआ चयन, जिलाध्यक्ष ने जारी की सूची
अज्ञात कारणों से युवक ने पिया विषाक्त, गंभीर हाल में रेफर >>