जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के खिलाफ भाजपा नेता ने दी तहरीर, देश विरोधी भाषण का लगाया आरोप
सैदपुर। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री व पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती द्वारा बीते 24 अगस्त को दिए गए आपत्तिजनक बयान के बाद अब उनके नाम पर एक और अपराध दर्ज हो सकता है। उनके बयान को देशविरोधी बताते हुए भाजपा नेता सनाउल्लाह शन्ने व अनुराग जायसवाल ने बुधवार को कोतवाली में पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ तहरीर दिया। कोतवाल राजीव सिंह को तहरीर देते हुए कहा कि आए दिन देश को तोड़ने वाले बयान देने वाली महबूबा ने 24 अगस्त को कहा था कि ‘मेरे सब्र का इम्तिहान न लो, जिस दिन ये टूटेगा तो मिट जाओगे। ये भी कहा कि जम्मू कश्मीर को पुनः विशेष राज्य का दर्जा देते हुए धारा 370 की बहाली तक वो कोई भी झंडा नहीं उठाएगी।’ इन बयानों के बाद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए कहा कि वो महबूबा के इन देशविरोधी बयानों का खामियाजा वहां की आवाम व सुरक्षाकर्मियों को उठाना पड़ता है। कहा कि वो लोगों को भड़काकर भारत में पाकिस्तानी व तालीबानी राज चाहती है। ऐसे में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए। उन्होंने केंद्र सरकार से भी उन पर कार्रवाई की मांग की है। इस बाबत कोतवाल ने पत्र लेकर कहा कि वो इस मामले में जांच कर उचित कार्रवाई करेंगे।