कारगिल के अमर शहीद संजय की 22वीं पुण्यतिथि पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
देवकली। अमर शहीद संजय यादव की 22वीं पुण्यतिथि बुधवार को क्षेत्र के धनईपुर गांव में धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान अमर शहीद संजय यादव की पत्नी राधिका यादव समेत पुत्र गौरव यादव, भाई अजय यादव, सौरभ यादव, दादा दुखरन यादव व अमर शहीद रामविलास यादव की पत्नी पुष्पा यादव समेत मुख्य अतिथि तहसीलदार नीलम उपाध्याय आदि क्षेत्र के कई लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धासुमन अर्पित किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि गाजीपुर की धरती अमर शहीदों की जन्मभूमि है। यहां के बलिदानियों ने कारगिल युद्ध में अपने प्राणों की आहूति दे दी लेकिन मां भारती की गरिमा पर आंच नहीं आने दिया। कहा कि कुमाऊं बटालियन के 11वीं रेजीमेंट में तैनात शहीद संजय ने कारगिल लड़ाई में आज ही के दिन 1999 में अपनी आहूति दे दी थी और पूरे देश में गाजीपुर का नाम रोशन कर दिया था। कहा कि ऐसे वीर शहीदों पर हमें गर्व है। धन्य हैं वो माता-पिता जिन्होंने ऐसे महान सपूत को जन्म दिया। इस दौरान संत घनश्यामाचार्य उर्फ बालक स्वामी, कुमाऊं मंडल के 13वीं बटालियन के श्रीराम यादव, भोला सिंह यादव, हुकूम यादव, सुरेन्द्र यादव, रंगलाल यादव, बंगाली यादव आदि ने अपनी बातें कहीं। साथ ही लोकगायिका चंचल यादव व रविन्द्र यादव ने लोकगीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। अध्यक्षता ग्राम प्रधान सुदर्शन यादव व संचालन भोला यादव ने किया।