भितरी पहुंचा मनोज सिन्हा व रिलायंस फाउंडेशन का सचल अस्पताल, 128 का हुआ उपचार





सैदपुर। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा व रिलायंस फाउंडेशन के सहयोग से चल रहा सचल अस्पताल मंगलवार को क्षेत्र के भितरी गांव पहुंचा। जहां समाजसेवी सनाउल्लाह शन्ने ने ग्रामीणों को बुलवाकर उनका उपचार कराया। इस दौरान कुल 128 लोगों का उपचार किया गया। जिसमें सबसे ज्यादा पेट दर्द, मौसमी बुखार, चर्म रोग, हड्डी आदि के रोगी रहे। समाजसेवी ने कहा कि बारिश के मौसम के दौरान वातावरण पूरी तरह से बदलता है और मौसमी बीमारियां चरम पर होती हैं। ऐसे में ये सचल अस्पताल ग्रामीणों के लिए रामबाण का काम कर रहा है। कहा कि मनोज सिन्हा भले ही गाजीपुर से लोकसभा चुनाव हार गए हों लेकिन वो आज भी गाजीपुर के लिए लोगों के खड़े हैं। इस मौके पर डॉ. राज पांडेय, फार्मासिस्ट किरण मौर्या, नर्स पूजा यादव, शशि भूषण, सलमान आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कालाजार रोधी दवा का छिड़काव शुरू, 180 घरों में हुआ छिड़काव
व्यवसायिक खेती करके किसानों को लाभ पाने के सिखाए गए गुर, व्यवसायिक खेती पर दिया जोर >>