सादात : डीडीओ ने दिलाई ब्लॉक प्रमुख को शपथ, पहली बैठक का कोरम पूरा, एमएलसी ने कहा - ‘विकास कार्यों में देंगे हर संभव मदद’





सादात। स्थानीय ब्लाक मुख्यालय पर मंगलवार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में डीडीओ भूषण कुमार ने नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख केवली देवी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ लेने के बाद ब्लॉक प्रमुख केवली देवी ने अपने सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाया। इसके पश्चात मिनी सदन की पहली बैठक का कोरम भी पूरा किया गया। जिसमें बीडीसी सदस्यों व प्रधानों को उनके अधिकार व कर्तव्यों से अवगत कराया गया। समारोह के मुख्य अतिथि एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने ब्लॉक के प्रति अपने लगाव को बयान करते हुए क्षेत्र के विकास में हर संभव मदद देने का भरोसा दिया। विशिष्ट अतिथि व भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र राय ने नवनिर्वाचित प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए बगैर किसी भेदभाव के क्षेत्र का विकास कराने का आह्वान किया। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख धर्मदेव यादव, कमलेश सिंह हकाडू ,डॉ. अनिल राय, अजय सहाय, गोविंद यादव, उत्कर्ष पांडेय, शीला वर्मा समेत बीडीसी सदस्य व प्रधान आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता प्रधान संघ के अध्यक्ष रामसमुझ यादव और संचालन पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 22 जुलाई को मनेगा खुशहाल परिवार दिवस, 43 चिकित्सा इकाईयों को मिला निर्देश
सर्पदंश से महिला अचेत, परिजनों के अंधविश्वास के चलते चली गई जान >>