प्रधानी गई लेकिन नहीं गई पूर्व प्रधान के वसूली की आदत, महिला से आवास की दूसरी किस्त के लिए मांग रहे रूपए





बहरियाबाद। गांव की सरकार भी बदली और सत्ता भी बदली लेकिन अभी भी जखनियां के मुड़ियारी गांव के पूर्व प्रधान का खौफ लोगों के मन में समाया है। पूर्व प्रधान के कार्यकाल में गांव के लाभार्थीयों को आवास मिला था, जिसकी पहली किस्त भी आवंटित हो गयी थी। जिसमें पूर्व प्रधान पर अधिकारियों को देने के नाम पर 15 से 20 हजार रुपये भी वसूलने का आरोप था। लेकिन मामला तो संज्ञान में तब आया जब सत्ता जाने के बाद भी पूर्व प्रधान के प्रतिनिधि ने लाभार्थियों से दोबारा वसूली करने लगे। कहने लगे कि अब दूसरी किस्त आने वाली है। गांव की एक महिला ने पूर्व प्रधान की वसूली से आजिज आकर वर्तमान प्रधान से गुहार लगायी है कि आखिर अब आवास का कमीशन किसको दें और कितना दें। उक्त महिला ने बताया पूर्व प्रधान प्रतिनिधि सुभाष राजभर पैसे के लिये परेशान कर रहे हैं तथा डरा धमका रहे हैं। आरोप लगाया है कि पूर्व प्रधान ने कहा है कि सेक्रेटरी को पैसा देना है दे दो नही तो आवास की दूसरी किस्त वापस हो जायेगी। उक्त बातें सुनकर वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि वीरेन्द्र यादव ने कहा अगर इस प्रकार से कोई भी व्यक्ति पैसा मांगे तो कदापि पैसा न दें और इसकी सूचना 1076 नंबर पर देकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायें।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< निःसंतान होने पर ससुराली देते थे ताना, विवाहिता ने फंदे से लटककर दे दी जान, पति पहुंचा थाने
जिपं अध्यक्ष सपना सिंह समेत सदस्यों व ब्लॉक प्रमुखों को सम्मानित करने आए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पीएम मोदी व सीएम योगी के नेतृत्व को बताया सर्वश्रेष्ठ >>