करीमुद्दीपुर : घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे दो कुख्यात बदमाश कट्टा व चोरी की बाइक संग गिरफ्तार





करीमुद्दीनपुर। स्थानीय पुलिस ने अपराध करने के लिए योजना बना रहे दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसआई दिनेश चंद्र कौशिक को सूचना मिली कि बखरियाडीह बांध चौराहा पर दो बदमाश बैठकर किसी अपराध को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे हैं। जिसके बाद एसआई ने टीम के साथ वहां छापेमारी की और वहां से दोनों को दबोचकर थाने ले आए। उन्होंने अपना नाम आशीष पाल पुत्र जोगिंदर पाल निवासी हरदासपुर व उमेश यादव गुनगुन पुत्र जगदीश यादव निवासी गोविंदपुर बताया। तलाशी में उनके पास से अवैध कट्टा व कारतूस बरामद हुआ। साथ ही उनके पास से मिली बाइक भी चोरी की निकली। जिसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जमानियां : हत्या के प्रयास, डकैती समेत कई गंभीर मुकदमे का आरोपी कुख्यात गैंगस्टर गिरफ्तार, गया जेल
बहरियाबाद : रायपुर के लालसा पॉलिटेक्निक व फॉर्मेसी कॉलेज में पॉलिटेक्निक व डी. फॉर्मा में प्रवेश के लिए 20 मई तक करें निःशुल्क ऑनलाइन आवेदन >>