जमानियां : हत्या के प्रयास, डकैती समेत कई गंभीर मुकदमे का आरोपी कुख्यात गैंगस्टर गिरफ्तार, गया जेल


जमानियां। पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे शातिर गैंगस्टर को अवैध तमंचे संग गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जमानियां के कसाई मुहल्ला निवासी अरमान कुरैशी बेहद शातिर बदमाश है। उसके खिलाफ गैंगस्टर सहित पॉक्सो एक्ट, आर्म्स एक्ट, हत्या के प्रयास, डकैती, दुष्कर्म आदि कई गंभीर मामलों में जमानियां, नगसर, सुहवल, कोतवानी आदि कई थानों में 12 मुकदमे दर्ज हैं। जिसके चलते पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इस बीच सूचना मिली कि चौकिया के बाहर हरिजन बस्ती के पास उक्त बदमाश नहर पुलिया पर मौजूद है। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर बदमाश को वहां से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस को अवैध देशी तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। टीम में एसआई सलाउद्दीन आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज