लंबे अरसे से साधन सहकारी समिति बंद होने से किसानों को नहीं मिल रहे संसाधन, असिस्टेंट कमिश्नर को पत्र देने के बावजूद मिला आश्वासन
देवकली। क्षेत्र के मनिहारी ब्लॉक के बिशुनपुर टड़वां स्थित साधन सहकारी समिति पर बीते कई सालों से रासायनिक उर्वरक, कृषि उपकरण, कीटनाशक दवा आदि वितरित न किए जाने के चलते संबंधित गांवों के किसान परेशान हैं। केंद्र पर संसाधन होने के चलते उन्हें काफी महंगी दरों पर उक्त सामान दुकानों से लेना पड़ रहा है, जिससे उनकी जेब पर दोहरा असर पड़ रहा है। समिति के सचिव के चलते समिति लंबे अरसे से बन्द चल रही है। ऐसे में सचिव की लापरवाही का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। किसानों ने बताया कि समिति को चालू कराने के लिए उन्होंने दर्जनों बार संबंधित अधिकारियों को पत्रक दिया, यहां तक कि सहायक आयुक्त व निबंधक अरूण कुमार राय को भी किसानों द्वारा हस्ताक्षर करके पत्र दिया गया, लेकिन सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं मिला। इसी क्रम में किसानों की बैठक समिति परिसर में हुई। जिसमें प्रगतिशील किसान अरुण कुमार राय ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समिति को तत्काल शुरू करके हमें आवश्यक संसाधन नहीं उपलब्ध कराए गए तो हम समिति पर धरना प्रदर्शन करेंगे। कहा कि जल्द ही एक प्रतिनिधि मण्डल लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री से मिलेगा। इस मौके पर ओमप्रकाश यादव, गुलाब, बृजेश, रवि, भरत, घुरभारी, मनोज, हनुमान, असगर, शमशेर, सूरज, शिवकरन, उपेन्द्र, सुनील, दीपक आदि रहे।