सामाजिक संस्था मातृभूमि जखनियां की अच्छी पहल, बाजार व अस्पताल सहित कस्बे को कराया सेनेटाइज





जखनियां। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए सामाजिक संस्था मातृभूमि जखनियां ने पहल की है। संगठन के संरक्षक नीरज सिंह ने रविवार को बाजार की सभी गलियों सहित यूनियन बैंक, दुकानों आदि को सेनेटाइज कराया। बताया कि बढ़ते संक्रमण को लेकर उपजिलाधिकारी सूरज यादव से सहमति लेने के बाद पूरे कस्बे को सेनेटाइज कराया जा रहा है। इस दौरान भुड़कुड़ा कोतवाली परिसर, तहसील परिसर व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी सेनेटाइज कराया गया। बताया कि इसमें समाजसेवी मनोज सिंह ने भी सहयोग किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ‘जाको राखे साईयां, मार सके न कोय’, 25 फीट खाई में गिरने के बावजूद बाल-बाल बचे कार सवार
साइकिल सवार को बचाने में खड़ी ट्रक में घुस गई सफारी, तेरहवीं संस्कार में जा रहे प्रधानाचार्य की मौत, चालक घायल >>