ईद व कोरोना गाइडलाइंस के लिए कोतवाली में हुई बैठक, एसडीएम व सीओ ने दिया निर्देश





सैदपुर। नगर स्थित कोतवाली परिसर में गुरूवार को आगामी अलविदा की नमाज, ईद व कोरोना गाइडलाइंस को लेकर साभ्रांत नागरिकों संग बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उपजिलाधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि ईद इस्लाम धर्म के साथ ही हर धर्म के लिए अकीदत का पर्व है। जिस तरह हिंदु धर्म के लोगों के होली होती है, मुस्लिम धर्म में ईद का वही स्थान होता है। आपसी सद्भाव के प्रतीक इस पर्व को अकीदत व मेलजोल के साथ मनाएं। लेकिन कोरोना महामारी के चलते अबकी बार भी सभी का सहयोग संक्रमण के रोकथाम में चाहिए। अपील किया कि किसी भी तरह के अफवाहों से दूर रहें। अगर कोई अफवाह फैलाता है तो उसकी जानकारी हमें दें। क्षेत्राधिकारी बीएस वीर कुमार ने कहा कि इस महामारी के लिए शासन की गाइडलाइन है कि मस्जिद में एक बार में सिर्फ 5 लोग जाएंगे। कहा कि कोविड गाइडलाइंस का पूरा पालन होना चाहिए। संक्रमण की चेन को तोड़कर ही हम अपनों का बचाव कर सकते हैं। कोतवाल राजीव सिंह ने कहा कि किसी भी हाल में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासन तैनात रहेगा और अराजक तत्वों पर हमारी पूरी नजर रहेगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : जिपं सदस्य बन महिला शक्तियों ने फहराया परचम, आरक्षण सिर्फ 24 पर और जीतीं 35 महिलाएं
अनियंत्रित बाइक पोल से टकराई, युवक की मौत, साथी की हालत गंभीर >>