जनता को दें एक ऐसा किरदार कि वो खुद बिना किसी लोभ के आपको वोट दे - एसडीएम विक्रम सिंह
सैदपुर। पंचायत चुनाव के लिए बुधवार को सभी प्रत्याशियों को प्रतीक चिह्न देने के बाद उपजिलाधिकारी विक्रम सिंह ने उनके साथ ब्लॉक परिसर में ही बैठक की। इस दौरान उन्होंने प्रत्याशियों को निर्देश देते हुए कहा कि अब चुनाव अपने आखिर दौर में है। आज और अभी से चुनावी मैदान में सिर्फ वहीं लोग होंगे जिन्हें चुनाव लड़ना है। अब सभी संभावित लोग पूरी तरह से प्रत्याशी की योग्यता हासिल कर चुके हैं। ऐसे में किसी भी तरह की लापरवाही अब क्षम्य नहीं होगी। कहा कि आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए प्रशासन कुछ भी करेगा। अगर किसी प्रत्याशी द्वारा चेतावनी के बावजूद उल्लंघन किया जाता है तो उनकी चुनावी वैधता तक खत्म हो सकती है। कहा कि चुनाव में किसी तरह का प्रलोभन आदि कोई भी प्रत्याशी न दे। चुनाव में खर्च होने वाली रकम का पूरा हिसाब प्रत्याशी को रखना होगा और आयोग को देना होगा। मिलान में अगर हेरफेर दिखा तो भी कार्रवाई होगी। कहा कि चुनाव को पूरी तरह से निष्पक्ष बनाना आपकी जिम्मेदारी है। जनता के बीच एक ऐसा किरदार दें कि जनता बिना किसी लोभ के आपको वोट दे।