हर हाल में हो आदर्श आचार संहिता का पालन, चुनावी खर्च का पूरा विवरण भरें प्रत्याशी - कमल किशोर सिंह
जखनियां। स्थानीय ब्लॉक सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बुधवार को प्रतीक चिह्न का वितरण किया गया। इसके पश्चात आरओ कमल किशोर सिंह ने सभी ग्राम प्रधान, बीडीसी व वीडीसी प्रत्याशियों संग बैठक की। जिसमें उन्होंने चुनाव के दौरान सभी प्रत्याशियों को आगाह किया कि कोविड-19 का पालन प्रचार के दौरान किसी भी हाल में करना है। इसके अलावा चुनावी खर्चे का प्रारूप 20 भरकर तैयार रखना उनकी पूरी जिम्मेदारी होगी। उस पर्चे में अपने चुनावी का खर्च का पूरा विवरण उन्हें देना होगा। इसके अलावा कोई भी प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करता मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई तय है। बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशाअनुसार शांति व्यवस्था हर हाल में बनाए रखें। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत फैज अहमद, एआरओ आदि रहे।