स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा नियमों में बदलाव करने से टीकाकरण अभियान में आई तेजी, लोगों में दिख रही जागरूकता





नंदगंज। स्थानीय नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर धीमी शुरुआत के बाद अब टीकाकरण अभियान में तेजी आई है। टीकाकरण अभियान अब धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है। टीकाकरण की धीमी शुरुआत के पश्चात स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा किए गए बदलावों के बाद इसमें बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। यहाँ के चिकित्सा प्रभारी डॉ. पंकज कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी ऐप में ऑन-द-स्पॉट रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था के बाद टीकाकरण के मामलों में वृद्धि दर्ज की गयी है। क्षेत्र में 45 वर्ष के ऊपर के लोगों से अधिक वरिष्ठ नागरिकों में टीकाकरण के प्रति विशेष उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है। फिलहाल प्रतिदिन 100 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। सोमवार को जहाँ 80 लोगों का टीकाकरण हुआ वहीं मंगलवार को नवरात्रि का प्रथम दिन होने के कारण मात्र 29 लोगों ने टीका लगवाया। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के नयी गाइड लाइन में कोविशील्ड का दूसरा डोज छः सप्ताह बाद लगवाना है, जबकि पहले चार सप्ताह ही था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भाजपा द्वारा अधिकृत किए जाने पर हुआ प्रत्याशी के कार्यालय का उद्घाटन
कोरोना संक्रमण दर रोकने को एसोसिएशन ने उठाया कदम, सीएमओ को सौंपे खादी के 500 मास्क >>