जखनियां प्रथम सीट पर हुआ बड़ा उलटफेर, सपा नेता की पत्नी को जनवादी पार्टी ने दिया टिकट





दुल्लहपुर। जिला पंचायत सदस्य चुनाव में जखनियां प्रथम सीट पर प्रत्याशी खड़ा करने में बड़ा उलटफेर हुआ है। सपा द्वारा सोमवार को 41 सीटों पर प्रत्याशियों को अधिकृत करने के बाद जनवादी पार्टी सोशलिस्ट से गठबंधन करते हुए जपा के 3 प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है। जिसमें जखनियां प्रथम, मरदह प्रथम व सादात प्रथम सीट से प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। हैरानी की बात ये है कि जखनियां प्रथम सीट से सपा नेता को जनवादी पार्टी से टिकट मिला है। जखनियां प्रथम से अनीता यादव पत्नी डॉ. रामवृक्ष यादव को सपा व जपा का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है। जिसके बाद कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है। वहीं लोग अचंभित भी हैं कि आखिर सपा के वरिष्ठ नेता डॉ. रामवृक्ष की पत्नी को सपा की जगह जपा ने टिकट क्यों दिया। गौरतलब है कि बीते 15 सालों पूर्व डॉ. यादव जखनियां प्रथम सीट से जिपं सदस्य रह चुके हैं। सपा की जगह जपा से टिकट मिलने के बाबत पूछने पर डॉ. रामवृक्ष ने बताया कि पार्टी का कोई भी निर्णय हो, उन्हें स्वीकार है। कहा कि सपा व जपा में गठबंधन है तो कोई भी पार्टी टिकट दे, कोई फर्क नहीं पड़ता। कहा कि अनीता यादव पूरी निष्ठा से चुनाव लड़ेंगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< यूनियन बैंक के सहायक शाखा प्रबंधक व खजांची हुए कोरोना संक्रमित, लेनदेन हुआ ठप
शुरू हुई चुनावी जंग, बिके 165 नामांकन फॉर्म >>