जखनियां : 122 की हुई जांच, 5 मिले संक्रमित





जखनियां। स्थानीय कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को कोरोना का टीका लगाया गया। इस दौरान कुल 200 लोगों का टीकाकरण किया गया, साथ ही 122 लोगों की जांच भी की गई। जिसमें आरटीपीसीआर से 81 व एंटीजन से 41 लोगों की जांच की गई। जांच के दौरान 5 संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया। संक्रमित मिले सभी मरीजों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। इसके अलावा संक्रमितों के परिवार के सभी सदस्यों की भी जांच की गई। इसके बाद स्वास्थ्य टीम द्वारा संक्रमितों के दवा आदि की पूरी व्यवस्था उनके घरों पर ही कर दी गई। इसी क्रम में सीएचसी के स्वास्थ्य अधिकारी मनीष कुमार गुप्ता भी शनिवार को संक्रमित पाए गए। जिन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है। उन्होंने फोन पर बताया कि एमावंशी, जलालाबाद, दुल्लहपुर व पदुमपुर में 1-1 और जखनियां में दो संक्रमित मिले हैं। कहा कि सभी को क्वारंटीन कर दिया गया है और दवाएं उनके घरों पर ही पहुंचाई जा रही हैं। बताया कि सीएचसी पर समुचित मात्रा में टीका है और रोजाना टीकाकरण किया जा रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शिक्षा समिति सदस्य के असामयिक निधन पर शोक, दी गई श्रद्धांजलि
यूनियन बैंक के सहायक शाखा प्रबंधक व खजांची हुए कोरोना संक्रमित, लेनदेन हुआ ठप >>