सदर विधायक ने गर्भवतियों की गोदभराई कराकर बच्चों का कराया अन्नप्राशन, 8 आंगनबाड़ियों को किया सम्मानित





गाजीपुर। आमजन को पोषण के प्रति जागरूक करने के लिए जिले में 16 से 31 मई तक पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस क्रम में शहर व सदर परियोजना की 8 आंगनबाड़ियों को विधायक डॉ संगीता बलवंत द्वारा सोमवार को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। सोमवार को आरटीआई सभागार में सदर विधायक डॉ संगीता बलवंत द्वारा अंकिता एवं रेखा की गोदभराई के साथ ही 6 माह की उम्र पार कर चुके अमन व सुरभि का अन्नप्राशन संस्कार पूरा कराया। सदर सीडीपीओ अंजू सिंह ने बताया कि इसके बाद केंद्रों के बेहतर संचालन, पुष्टाहार का समय से लाभार्थियों में वितरण व कोविड-19 के दौरान लाभार्थियों तक घर-घर पुष्टाहार पहुंचाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्री फतेउल्लाहपुर की कुसुमलता, औरंगाबाद की मीना देवी, बिंदवलिया की संगीता, बएपुर की मंजू देवी आदि को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। शहर सीडीपीओ सोना सिंह ने बताया कि उनके परियोजना की भी दो महिलाओं की गोदभराई और दो का अन्नप्राशन विधायक के हाथों किया गया। इसके अलावा कार्यकत्री विश्वेश्वरगंज की अंजू कुशवाहा, खजुरिया की शीला देवी, मोहन पुरवा की सिंधु लता व सिकंदरपुर की सोमारी देवी को सम्मानित किया गया। सम्मान पाने के बाद सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां खुशी से झूम उठीं। इस मौके पर तहसीलदार मुकेश सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र प्रताप, प्रोबेशन अधिकारी अनिल सोनकर आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दो कारों की टक्कर में मासूम समेत 5 घायल, किनारे गिरी कार
भाजपा के लिए व्यापार नहीं बल्कि देशसेवा का बहुमूल्य साधन है राजनीति, लोकतंत्र सेनानी हमेशा रहेंगे अभिनंदनीय - जमानियां विधायक >>