हमीद सेतु पर गिरा बालू साबित हो रहा जानलेवा, फिसली बाइक और बोलेरो के नीचे आ गए भाई-बहन, युवती की दर्दनाक मौत
सुहवल। थानाक्षेत्र स्थित हमीद सेतु पर बिखरे बालू के चलते सगे भाई-बहनों की जान पर बन आई। लंबे समय से बंद चल रहे हमीद सेतु को कुछ दिनों पूर्व ही खोला गया है। उस पर हो रहे मरम्मत के कार्य चलते गिरे बालू को अब तक नहीं हटाया गया। इस बीच मंगलवार को पुल से अपनी बहन को बाइक से लेकर गाजीपुर जाते समय बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई और पीछे से आ रहे बोलेरो ने सगे भाई-बहन को रौंदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां से दोनों को रेफर कर दिया गया। लेकिन वाराणसी जाते हुए युवती मौत हो गई। सुजानपुर निवासी किशन कुमार 24 पुत्र जगत नारायण अपनी बहन सुष्मिता 20 को बाइक से लेकर जिला मुख्यालय आ रहा था। अभी वो पुल पर ही पहुंचा था कि बालू पर बाइक फिसलकर गिर गई और दोनों सड़क पर गिर गए। इस बीच पीछे से आ रही बोलेरो ने दोनों को रौंद दिया। आस पास के लोगों ने दोनों को अस्पताल भिजवाया, जहां से दोनों को रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही बहन ने दम तोड़ दिया, वहीं भाई अब भी जीवन व मौत से जूझ रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर परिजनों में कोहराम मच गया है।