बाइक ओवरटेक करने पर मारी थी गोली, युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने घंटों जाम किया सड़क, प्रशासन के छूटे पसीने
जमानियां। थानाक्षेत्र के भैदपुर गांव में बीती शाम हुए गोलीकांड में घायल युवक की मौत के बाद गुरूवार की सुबह ग्रामीणों ने गुस्से में आकर दिलदारनगर-जमानियां राजमार्ग जाम कर दिया। जिसके बाद मौके पर तत्काल एसडीएम समेत पूरा प्रशासनिक अमला पहुंच गया और घंटों तक समझाने बुझाने के बाद दोपहर में जाम खत्म कराया। बुधवार की शाम को लोहाड़ी स्थित शहीद बाबा मजार के पास बाइक को ओवरटेक करने के विवाद में मनबढ़ों ने घर में घुसकर गांव निवासी राजमिस्त्री राजकुमार बिंद 30 को गोली मार दी और बचाव करने आए उसके पिता फूलचंद बिंद 60 को लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। घटना के बाद बदमाश फरार हो गए। इधर राजकुमार व फूलचंद को अस्पताल ले जाया गया, जहां से राजकुमार को रेफर कर दिया गया। लेकिन राजकुमार की देररात उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना के अगले दिन भारी संख्या में महिलाओं संग ग्रामीणों ने राजमार्ग जाम कर दिया। जिसके बाद पहुंचे एसडीएम शैलेंद्र सिंह व क्षेत्राधिकारी हितेंद्र कृष्ण ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की। ग्रामीणों की मांग थी कि मृतक के परिजनों को मुआवजा व सरकारी नौकरी के साथ ही हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए। घंटों तक समझाने के बाद ग्रामीणों ने दोपहर करीब साढ़े 12 बजे जाम खत्म किया। इस मौके पर तहसीलदार घनश्याम कुमार, कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य, एसएसआई राकेश सिंह आदि रहे।