भाकपा के 12वें जिला स्तरीय सम्मेलन में जिला सचिव चुने गए रामप्यारे, केंद्र व प्रदेश सरकार को बताया तानाशाह





जखनियां। भाकपा (माले) के 12वें जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन स्थानीय कस्बा स्थित कार्यालय पर रविवार को आयोजित हुआ। सम्मेलन में ही 25 सदस्यीय जिला कमेटी गठित की गई। जिसमें रामप्यारे राम को सर्वसम्मति से जिला सचिव चुना गया। इस दौरान पार्टी के राज्य सचिव सुधाकर यादव ने कहा कि आज सरकार की तानाशाही से देश का अन्नदाता कम्पनी राज के खिलाफ अपनी खेती को बचाने के लिए सड़क पर है। कहा कि कारपोरेटपरस्त मोदी सरकार से लड़ने के लिए हमें पूरी ताकत के साथ उनके साथ खुद को खड़ा करने की जरूरत है। कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। कहा कि उन्नाव कांड ने हाथरस की घिनौनी घटना की याद को ताजा कर दिया। कहा कि अपराधियों और माफियाओं की प्रदेश में समानान्तर सरकार चल रही है। भाकपा (माले) क्रांतिकारी विपक्ष के रूप में गरीबों व किसानों को लामबंद कर प्रतिरोध संघर्ष को तेज करने का करने का काम करेगी। इस मौके पर राज्य समिति सदस्य लाल साहब, केन्द्रीय कमेटी सदस्य ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा, चंद्रावती देवी, मंजू गोंड, हंसा देवी, कमलाकर राम, राजेश वनवासी, राम प्रवेश कुशवाहा, विजयी मुराली, बुच्चीलाल आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : चोरियों की जांच टीम में शामिल हुए सुनील दुबे, एसपी सिटी ने सैदपुर नगर को दिया अतिरिक्त एसआई
सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन, स्वयंसेवकों ने चलाया सफाई व मतदाता जागरूकता अभियान >>