भीमापार : टीएलएम से बच्चों की अधिगम क्षमता का होता है विकास, मेले में बरहपार नसरतपुर रहा अव्वल





भीमापार। क्षेत्र के मई न्याय पंचायत के नाथूपुर कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय पर बुधवार को 12 स्कूलों का टीएलएम मेला लगाया गया। जिसमें शिक्षकों ने आकर्षक शिक्षण सामग्रियां बनाकर प्रदर्शनी लगाई। एआरपी रमाशंकर सिंह ने कहा कि इस मेले से शिक्षकों के प्रतिभा का सही आंकलन होता है। इन सामग्रियों व शिक्षकों के रचनात्मकता का लाभ विद्यार्थियों को जरूर मिलेगा। साथ ही बच्चों में स्कूली शिक्षा के प्रति जागरूकता और रोचकता का विकास होगा। इस दौरान निर्णायक मंडल में एआरपी राजेश यादव, सुरजीत सिंह व रामदरश प्रसाद ने शिक्षकों द्वारा बनाये गए मॉडलों को गहनता से देखकर उनकी गुणवत्ता के आधार पर टॉप 3 विद्यालयों को चुना। जिसमें पहला स्थान कम्पोजिट विद्यालय बरहपार नसरतपुर, दूसरा स्थान कम्पोजिट विद्यालय नाथूपुर तथा तीसरा स्थान खिदिरपुर प्राथमिक विद्यालय को मिला।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : बीएसए ने किया टीएलएम मेले का शुभारंभ, शब्द मशीन व शब्दों के सचित्र किट ने मुख्य अतिथि से बटोरी सराहना
बिजली विभाग व विजिलेंस की संयुक्त टीम ने मारा छापा, 25 के कनेक्शन काट हुई साढ़े 7 लाख की वसूली >>