पॉवर सीज फिर भी काम करा रहे ग्राम प्रधान, घटिया निर्माण की शिकायत पर एसडीएम ने दिया जांच का निर्देश





जखनियां। क्षेत्र के साहापुर सोमर राय के कुदनी स्थित प्राथमिक विद्यालय में ग्र्राम प्रधान शुभावती देवी द्वारा मानक की अनदेखी कर विद्यालय की चहारदीवारी बनवाने व उसके बाहर बच्चों के लिए शौचालय बनाने के बाबत गुरूवार को ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी सूरज यादव से शिकायत की। जिसे गंभीरता लेते हुए उपजिलाधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह को साथ लेकर जांच करने पहुंचे तो मौके पर शिकायत सही मिली। निर्माण कार्य में मानक के अनुरूप सामग्री न पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी दिखाते हुए बीडीओ संदीप कुमार को तलब किया। उनसे पूछा कि ग्राम प्रधान का अधिकारी निलंबित होने के बावजूद ये कैसे हो रहा है। उन्हांने चहारदीवारी बनाने वाली संस्था का भी नाम पूछा तो सभी अधिकारियों ने चुप्पी साध ली। जिसके बाद एसडीएम ने मानक विहीन दीवार बनवाने व ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी धन के दुरूपयोग करने के मामले की जांच का आदेश दे दिया। इस मौके पर अधिकारियों संग ग्रामीण भी जुटे रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मकर संक्रांति पर गरीबों में वितरित हुआ खाद्यान्न
विधायक ने गर्भवतियों की कराई गोदभराई, बच्चों का कराया अन्नप्राशन संस्कार >>