बारिश से खुश किसान विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते हुए हताश, नष्ट हो रही खेतों में पड़ी धान की बेहन





भीमापार। क्षेत्र में पहली बारिश होने से किसानों के चेहरे पर जहां खुशी फैल गई है वहीं गर्मी से बेहाल आमजन समेत पशु पक्षियों को भी गर्मी से काफी राहत मिली है। हालांकि बारिश के बाद बाधित हुई बिजली के चलते किसानों को समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है। बीते 20 घंटों से क्षेत्र में बिजली न होने के चलते किसान बारिश के बावजूद हताश हैं। उनका कहना है कि उन्होंने अपने खेत में धान के बेहन भिगोया है। बारिश तो हो गई लेकिन पर्याप्त बारिश न होने के चलते उस बेहन को और पानी की आवश्यकता है लेकिन अब बिजली न होने के चलते पानी के अभाव में वो बेहन खराब हो रहे हैं। बेहन में बड़ी-बड़ी कल्लियां आ गई हैं। बिजली के साथ ही बारिश में कमी के चलते किसान हताश हैं। उनका कहना है कि उन्होंने बैंकों से या निजी तौर पर कर्ज लेकर धान का बीज खरीदा लेकिन अब वो भी नुकसान हो रहा है। इस बाबत जब भीमापार जेई से पूछा गया तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस समय वेतन को लेकर हमारे निजी कर्मचारी हड़ताल पर हैं। ऐसे में बिजली ठीक नहीं हो पा रही है। कहा कि हम प्रयास कर रहे हैं आपूर्ति बहाल की जा सके।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जिलाधिकारी ने पौधा रोपकर शुरू किया पौधरोपण कार्यक्रम, लोगों से की ये मार्मिक अपील
यूपी कालेज के कर्मचारियों की मांग पूरी कराने को छात्र संघ ने दिया 24 जून तक का अल्टीमेटम, 21 दिनों से कर रहे हड़ताल >>