जिलाधिकारी ने पौधा रोपकर शुरू किया पौधरोपण कार्यक्रम, लोगों से की ये मार्मिक अपील





देवकली। मानसून ने दस्तक दे दी है और इसी के साथ प्रशासन ने भी पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ कर दिया है। इसी क्रम में शनिवार को क्षेत्र के बासीपुर उर्फ पियरी के चकलतीफ गांव में जिलाधिकारी के. बालाजी व मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने फावड़ा चलाकर पौधरोपण कार्यक्रम की शुरूआत की। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यावरण तेजी से बदल रहा है। महज 5 वर्ष पूर्व जो स्थिति थी अब वो परिस्थिति नहीं रह गई है। हमने काफी तेजी से प्राकृतिक संसाधनों का दोहन किया है। ऐसे में अब हमें ही उस बिगड़ी हुई कड़ी को सुधारना होगा। इसके लिए हमें जल संचयन करने के लिए गांवों में तालाबों की खुदाई, तेजी से पौधरोपण, सफाई आदि के साथ ही पानी की एक एक बूंद को सही ढंग से उपयोग करना सीखना होगा। इन सभी के लिए लोगों को व सामाजिक संगठनों को आगे आकर अभियान चलाना चाहिए। वरना जैसे जैसे देरी होती जाएगी, हमारी और हमारी आने वाली पीढ़ियों की परेशानी बढ़ती जाएगी। कहा कि विश्व व देश की कई प्रमुख संस्थानों द्वारा स्पष्ट कह दिया गया है कि 2030 तक पेयजल की उपलब्धता लगभग आधी रह जाएगी। इस दौरान उन्होंने प्रदूषण पर भी नियंत्रण रखने की अपील की। कहा कि ये सिर्फ प्रशासन या सरकार के पहल से नहीं हो सकता जब तक कि हर व्यक्ति इनमें सहयोग न करे। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी प्रीति तिवारी, सुनील कुमार, अजीत गोंड, मनोज चौबे, वीरेन्द्र यादव, दयाशंकर, पूजा यादव, शैलेश कुमार, आनंदिता कुशवाहा, विनोद यादव, ग्राम प्रधान मनोज सोनकर, कृपाशंकर कुशवाहा आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पहली बारिश ने खोली प्रशासन की पोल, सड़क पर बह रही नाली पर लोगों ने किया प्रदर्शन
बारिश से खुश किसान विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते हुए हताश, नष्ट हो रही खेतों में पड़ी धान की बेहन >>