युवाओं को हो रही बुजुर्गों वाली बीमारी, महज 18 साल की युवती को हुआ ब्रेन हैमरेज, 108 एंबुलेंस के चलते बची जान
गाजीपुर। आजकल लोगों की जीवनशैली इस कदर हो चुकी है कि अब युवाओं को भी हृदयाघात व ब्रेन हैमरेज जैसी बीमारियों होने लगी हैं। ताजा मामला कासिमाबाद के शेखपुरा गांव का है। जहां पर युवावस्था की दहलीज पर कदम रखते ही युवती को ब्रेन हैमरेज हो गया। 108 एंबुलेंस प्रभारी दीपक राय ने बताया कि गांव निवासिनी महज 18 साल की संध्या को ब्रेन हैमरेज हुआ तो चिकित्सकों ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। जिसके बाद तत्काल परिजनों ने एंबुलेंस को सूचना दी। ईएमटी शशिभूषण व पायलट मुकेश कुमार एंबुलेंस लेकर तत्काल पहुंचे और उसे लेकर वाराणसी के लिए चले और रास्ते में डॉ. रस्तोगी के निर्देश पर उपचार करते हुए समय से उसे वाराणसी पहुंचाकर उसकी जान बचा ली।