रजादी तिराहे से शातिर अंतरराज्यीय बदमाश गिरफ्तार, 1 दिन पूर्व पकड़ी गई थी नकली अंग्रेजी शराब की अवैध फैक्ट्री





नंदगंज। स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एक दिन पूर्व मड़ई हाला में हुई नकली अंग्रेजी शराब की अवैध फैक्ट्री के भंडाफोड़ के बाद पुलिस ने मौके से फरार शातिर अंतरराज्यीय बदमाश को 24 घण्टों के अंदर रजादी तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि एक दिन पूर्व नंदगंज पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने मड़ई हाला गांव में छापेमारी कर अंग्रेजी शराब की अवैध फैक्ट्री पकड़ी थी। मौके से 15 लाख रुपये की नकली अंग्रेजी शराब, उपकरण के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार हुए थे लेकिन मौके दे 2 तस्कर फरार होने में सफल हो गए थे। जिसके बाद मौके पर एसपी सिटी भी पहुंचे और जल्द ही उनके पकड़े जाने की बात कही थी। इस बीच एसआई लालता प्रसाद यादव व एसआई दयाशंकर सिंह ने सूचना के आधार पर रजादी तिराहे पर मय फोर्स चेकिंग शुरू की और वहां से फरार चल रहे 1 बदमाश को धर दबोचा। उसने अपना नाम रोशन लाल उर्फ धनंजय निवासी मड़ई हाला बताया। सख्ती करने पर उसने बताया कि उसके परिवार का रामाशीष यादव गाजीपुर में ही एक शराब व बीयर की दुकान पर सेल्समैन के रूप में काम करता है। उसे नकली शराब बनाने व उसे पैक करने के बारे में काफी जानकारी है। जिस वजह से उसे साथ लेकर हम सभी 4 लोग एक टीम में हो गए। इस बाद मेरे ही अड्डे पर बकली अंग्रेजी शराब बनाने का काम शुरू हो गया। वहां बोतलों में भरकर अपने मनमाफिक कम्पनी के नकली रैपर लगाकर यूपी सहित बिहार आदि राज्यों में बेच देते। बताया कि लोकसभा चुनाव में भारी मात्रा में शराब खपाने की योजना थी, ताकि ज्यादा धन कमाया जा सके। इसके बाद उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। टीम में आरक्षी अखिलेश सिंह भी रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अप्रैल में ही आसमान से बरस रही आग, नंदगंज क्षेत्र की जीवनरेखा गांगी नदी में पानी की जगह उड़ रही धूल
युवाओं को हो रही बुजुर्गों वाली बीमारी, महज 18 साल की युवती को हुआ ब्रेन हैमरेज, 108 एंबुलेंस के चलते बची जान >>