यूपी कालेज के कर्मचारियों की मांग पूरी कराने को छात्र संघ ने दिया 24 जून तक का अल्टीमेटम, 21 दिनों से कर रहे हड़ताल





वाराणसी। जनपद के उदय प्रताप कालेज के कर्मचारी अपने संग हो रहे उत्पीड़न को लेकर बीते 21 दिनों से हड़ताल पर हैं लेकिन अब तक कमेटी द्वारा मांगों पर कोई विचार न होने के चलते शनिवार को छात्र संघ का प्रतिनिधिमंडल कालेज के प्राचार्य से मिला और उन्हें मांग पत्र सौंपा। कहा कि कर्मचारियों संग हो रहे अन्याय के लिए 21 दिनों से चल रहे उनकी हड़ताल को खत्म कराने के लिए कालेज प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रहा है। जिसके चलते न सिर्फ कालेज का काम काज बल्कि हम छात्र-छात्राओं को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि अगर 24 जून तक इस पर विचार कर कोई निर्णय नहीं लिया गया तो छात्र संघ पदाधिकारी व वरिष्ठ छात्र वृहद स्तर पर आंदोलन करेंगे। उन्होंने पत्रक की एक प्रति एडीएम शहर के अलावा एसीएम चतुर्थ, सीओ कैंट, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष व महामंत्री आदि को भी सौंपी। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष शिवम सिंह, विवेकानंद सिंह, आशुतोष मिश्र, सुधीर सिंह, रेखा सिंह, पूजा सिंह आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बारिश से खुश किसान विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते हुए हताश, नष्ट हो रही खेतों में पड़ी धान की बेहन
दुस्साहस! देशी शराब की दुकान से चलाया जा रहा था इतना बड़ा अवैध कारोबार, पुलिस ने किया सीज >>