अप्रैल में ही आसमान से बरस रही आग, नंदगंज क्षेत्र की जीवनरेखा गांगी नदी में पानी की जगह उड़ रही धूल





नंदगंज। गर्मी का कहर इस समय पूरे जिले में बेतहाशा बरप रहा है। इस बार वैशाख माह में ही पारा 40 डिग्री से ऊपर हो गया है। भीषण गर्मी व तपिश ने इंसा नही नहीं बल्कि पशु-पक्षियों को भी बेहाल कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र की लाइफलाइन कही जाने वाली गांगी नदी बेपानी हो चुकी है और इसमें पानी की जगह धूल उड़ रही है। प्यास बुझाने के लिए बेजुबान भटक रहे हैं। जिम्मेदार अधिकारी पंप कैनाल से नदी में पानी छोड़े जाने की व्यवस्था नहीं कर रहे हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग किया है कि गांगी नदी में पानी उपलब्ध कराया जाए। बरहपुर, बेलासी, पचारा, नैसारा, पहाड़पुर सहित दर्जनों गांवों को हरा भरा रखने वाली गांगी नदी सूख चुकी है। ज्येष्ठ मास आने से पूर्व ही भूजल स्तर नीचे खिसकने लगा है। गांगी नदी पानी न होने से जानवरों व पशु-पक्षियों को प्यास बुझाने के लिए इधर- उधर भटकना पड़ रहा है। तटवर्ती क्षेत्रों में रह रहे जानवरों का झुंड आबादी वाले क्षेत्र की तरफ प्यास बुझाने के लिए आने लगे हैं। महीने भर से बढ़ी तपन की वजह से कहीं भी जल नहीं बचा है। गांगी नदी किनारे स्थित धोबीघाट पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : मांगलिक कार्यक्रम में आए व्यक्ति की बाइक चोरी, तहरीर
रजादी तिराहे से शातिर अंतरराज्यीय बदमाश गिरफ्तार, 1 दिन पूर्व पकड़ी गई थी नकली अंग्रेजी शराब की अवैध फैक्ट्री >>